गन्ना मिल के सीजन 2025-26 की तैयारियों पर 19 बिंदुओं पर बैठक में उपायुक्त ने किया मंथन
PANIPAT AAJKAL , 23 अक्टूबर। जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गन्ना मिल के सीजन 2025-26 की तैयारियों को लेकर 19 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में टीडीएस टीसीएस जीएसटी इनपुट मिलान जैसे वित्तीय कार्यों को नियमानुसार करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मिलों के लिए केमिकल्स, पॉलीथीन शीट, लुब्रिकेंट्स, ट्यूब क्लीनिंग एजेंट आदि की दर अनुबंध प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।
बैठक में आगामी सीजन एटीपी के लिए एयर ब्लोअर, गन्ना क्रय केंद्रों के लिए 10 टन क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटे तथा पुरानी ईंटों के डिस्मेंटलिंग और उपयोग से जुड़ी योजनाओं को भी स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा बैठक में केन मैनेजमेंट सिस्टम को चलाने के लिए जरूरी कंप्यूटर उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था, लैब संचालन और केन यार्ड के कामकाज को ठेके पर देने के प्रस्तावों पर भी विचार हुआ।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पानीपत और करनाल मिलों में तैयार होने वाली प्रेस-मड की बिक्री प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जाएगी, जबकि सीजन 2021-22 के एम-30 गुड़ की बिक्री भी प्राथमिकता से निपटाई जाएगी।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की तैयारी समय पर पूरी कर अगली बैठक में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मिल का संचालन सुचारु रूप से हो सके। इस मौके पर एमडी संदीप, चीफ इंजीनियर राजकुमार के अलावा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।